ख़बरबिहारराज्य

असामाजिक तत्वों पर रखें सतत निगरानी

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है।

विधि व्यवस्था संधारण हेतु लगभग 351 स्थानों पर 587 से अधिक दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। साथ ही सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। वीडियोग्राफ ी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है। डीएम डॉ सिंह ने संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफ वाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के द्वारा किसी भी कार्य को बखूबी निभाया जा सकता है।

उन्होंने नियंत्रण कक्षों को सतत क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विसर्जन हेतु नदियों के घाटों पर अवैध नावों का परिचालन प्रतिबंधित है। इसे सुनिश्चित करें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम एवं क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात रखें।

श्वेता