सिनेमा / टीवी

KBC 12: अनामया दिवाकर नहीं दे पाए एक करोड़ के सवाल पर जवाब, क्या आपको पता है इसका उत्तर

कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत हुई मंगलवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट अनामया योगेश दिवाकर के साथ. मंगलवार के एपिसोड में उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह निश्चित की थी. अनामया दिवाकर केबीसी से 50 लाख पॉइंट्स जीकर गए.

बता दें कि बुधवार को हॉटसीट पर बैठे अनामया को कारों में बेहद दिलचस्पी थी और उन्होंने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से जो भी धनराशि जीतेंगे उसका इस्तेमाल वह कारों की एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खोलने में फंड के तौर पर करेंगे. सवाल जवाब के दौरान जिक्र जब कारों का आया तो अनामया ने बताया कि मस्टैंग उनकी पसंदीदा कारों में से एक है.

बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपने बचपन का एक किस्सा शो पर साझा किया. अमिताभ बच्चन ने बताया कि बचपन में मस्टैंग उनकी भी पसंदीदा कार थी. बिग बी ने कहा कि जब वह दिल्ली में रह रहे थे तो उनके घर के सामने प्रेसिडेंट के बॉडीगार्ड रहा करते थे जिनके पास मस्टैंग गाड़ी थी. अमिताभ ने बताया कि उन्हें तब वो गाड़ी देखकर अपने घर के सामने रहने वाले इस शख्स से जलन होती थी और वह सोचा करते थे कि मौका मिला तो कभी वह ये गाड़ी खरीदेंगे. अमिताभ ने बताया कि वह ये गाड़ी कभी खरीद तो नहीं सके लेकिन उनके एक दोस्त के पास ये गाड़ी थी, तो उन्हें जब भी मौका मिला करता था वह जाकर ये गाड़ी जरूर चलाया करते थे.

अमिताभ बच्चन ने उनसे एक करोड़ का सवाल पूछा, जिसका सही जवाब उन्हें नहीं पता था. आखिरी लाइफलाइन 50-50 का इस्तेमाल करने के बावजूद वह इस प्रश्न का जवाब नहीं जानते थे. अनामया जीती हुई धनराशि को खोना नहीं चाहते थे. बिना रिस्क लिए उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.

प्रश्न यह था
कर्ण का कौन-सा पुत्र कुरुक्षेत्र युद्ध में जीवित बच गया था, जिसने बाद में युधिष्ठिर के अश्वमेघ यज्ञ में भाग लिया था?
A-    वृषकेतू
B-    सत्यसेन
C-    वृषसेन
D-    बृहंत

इस सवाल का सही जवाब वृषसेन था.