सिनेमा / टीवी

टाइटल विवाद पर करण की मधुर भंडारकर से माफी, बोले- मैं माफी मांगता हूं…

बॉलीवुड के तीन दिग्गज फिल्म मेकर्स के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया था. जब जाने-माने फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने बीते दिनों मशहूर फिल्म मेकर्स करण जौहर और अपूर्व मेहता पर बड़ा आरोप लगाया था. मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया के जरिए इन दोनों पर उनकी एक फिल्म का टाइटल चुराने का आरोप लगा दिया था. उन्होंने कहा था- करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने मुझसे पूछा था कि अगर वे अपनी सीरीज का नाम बॉलीवुड वाइफ्स रख सकते हैं. मैंने उन्हें मना कर दिया था कि क्योंकि मेरा एक प्रोजेक्ट इसी नाम से रिलीज होने वाला था.

बता दे की करण जौहर का नया शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रहा है. लेकिन रिलीज से पहले ही इस सीरीज पर विवादों का ग्रहण लग गया. इसके बाद भी मधुर की तरफ से कई बार सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाया गया. लेकिन करण की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. लेकिन अब लंबी चुप्पी के बाद इस पर करण जौहर ने माफी मांगते हुए अपनी ओर से सफाई दी है.

करण ने सिर्फ रिएक्ट ही नहीं किया है, बल्कि मधुर भंडारकर से माफी भी मांगी है. उन्होंने एक लंबी पोस्ट के जरिए मधुर को स्पष्ट बताया है कि वे उन्हें परेशान करना नहीं चाहते थे.

करण जौहर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट लिखा- ये मेरे प्रिय दोस्त मधुर भंडारकर के लिए… इसके साथ ही एक फोटो फॉर्मेट में उन्होंने पूरे मामले पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. इस स्टेट में लिखा है- ‘हमारा रिश्ता बहुत पुराना है, हम इस मजबूती से बंधी इंडस्ट्री का हिस्सा सालों से हैं. इन सालों में मैं आपके काम का एक बड़ा प्रशंसक भी रहा हूं और मैंने हमेशा आपके लिए अच्छा ही चाहा है’.

करण ने आगे लिखा- ‘मुझे पता है कि आप हमसे नाराज हैं. मैं बीते कुछ हफ्तों में आपको हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हमने ये नया और अलग टाइटल- ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइब्स’ अपने नॉन फिक्सन फ्रेंचाइज के फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए चुना था. क्योंकि हमारा टाइटल हटके था, इसलिए हमने नहीं सोचा था कि इससे आप नाराज हो जाएंगे. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं’.

करण का कहना है- ‘मैं आपको बता देना चाहता हूं कि हम अपनी सीरीज को फैब्युलस लाइव्स के टाइलट से सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं. जो कि फ्रेंचाइज का टाइटल है और इसे आगे जाना है’. करण ने लिखा- ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि फॉर्मेट, नेचर, ऑडिएंस और सीरीज का टाइटल अलग है और इससे आपके प्रोजेक्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा’.

वहीं मधुर भंडारकर ने भी करण की माफी को मान लिया है. लेकिन उन्होंने फिर ट्वीट कर इस बात पर दुख जाहिर किया है कि कुछ नियमों का पालन नहीं किया गया था. उन्हें अभी भी इस बात पर गुस्सा है कि उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया.