कपिल के परिवार में फिर आएगा नन्हा मेहमान, प्रेग्नेंट गिन्नी की देखभाल के लिए मां को बुलाया मुंबई
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के घर एक बहुत बड़ी खुशी आने वाली है. कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. उनकी प्रेग्नेंसी को छह महीने हो चुके हैं. गिन्नी की देखभाल के लिए कपिल की मां मुंबई पहुंत गई हैं. कहा जा रहा है कि गिन्नी जनवरी 2021 में दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा प्यारी सी बच्ची अनायरा के पिता हैं. उनकी बेटी अनायरा दिसंबर में 1 साल की होंगी.
खबर के मुताबिक, कपिल के एक सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है कि गिन्नी फिर से मां बनने वाली हैं. गिन्नी की देखभाल के लिए कपिल शर्मा की मां मुंबई पहुंच गई हैं. उनका परिवार गर्भावस्था के आखिरी तिमाही के दौरान और प्रसव के लिए गिन्नी के साथ रहने वाला है. फिलहाल गिन्नी की प्रेग्नेंसी को छह महीने पूरे हो चुके हैं.
हाल ही में कपिल की को स्टार दोस्त भारती ने करवाचौथ के मौके पर एक इंस्टाग्राम लाइव किया था. भारती के लाइव के आखिर में गिन्नी की एक झलक दिखाई दी थी जिसमें उनका बेबी बंप नज़र आ रहा था. गिन्नी कुछ लोगों के साथ करवाचौथ मना रही थीं. हालांकि इस खुशखबरी को लेकर कपिल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. देखना होगा कि कपिल इस गुड न्यूज़ गिन्नी के डिलीवरी के पहले शेयर करेंगे या बाद में.
बता दें कि कपिल शर्मा ने लॉकडाऊन के दौरान मिले खाली समय का सदुपयोग किया है और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका गया है. अपने नए लुक में वो काफी स्लिम और हैंडसम लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने लॉकडाऊन के दौरान तकरीबन 11 किलो वज़न कम किया है. लॉकडाउन से पहले वो 92 किलोग्राम के थे जबकि वजन कम करने के बाद 81 किलोग्राम के हैं. वह एक वेब सीरीज की शूटिंग भी कर रहे हैं.