ख़बरपटनाबिहारराज्य

कंकड़बाग में हुआ स्नेह मिष्ठी भोग एवं स्नेह वेव इंटरप्राइजेज का शुभारंभ

पटना : स्नेह मिष्ठी भोग एवं स्नेह वेव इंटरप्राइजेज का शुभारंभ शुक्रवार को कंकड़बाग पंचमदिर के समीप अंजलि टावर में किया गया। इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ मुख्य अतिथि पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विजेश्वर प्रसाद व स्नेह वेव इंटरप्राइजेज के निदेशक राकेश रौशन उर्फ बबलू, अजय वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अमिताभ के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विजेश्वर प्रसाद ने स्नेह मिष्ठी भोग द्वारा पटनावासियों को शुद्ध घी से निर्मित मिठाई एवं नमकीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पटना में ऐसे प्रतिष्ठानों के खुलने से यहाँ के लोगों को बेहतर स्वाद के साथ रोजगार भी मिलेगा।

वहीँ स्नेह वेव इंटरप्राइजेज के निदेशक श्री राकेश रौशन उर्फ बबलू ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पटनावासियों को बेहतर स्वाद से रूबरू कराने के लिए आज इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया है। प्रतिष्ठान के अंतर्गत ग्राहक शुद्ध घी से बनी विभिन्न प्रकार की मिठाई, नमकीन, आइसक्रीम सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। जबकि स्नेह वेव इंटरप्राइजेज के अंतर्गत सी पी सेनेटरी, इंटीरियर व मॉडुलर किचन की सुविधा ले सकेंगे। बबलू जी ने बताया कि इसके साथ ही हमारे यहाँ बैंक्वेट व कांफ्रेंस हॉल कि भी सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में भी स्नेह मिष्ठी भोग एवं स्नेह वेव इंटरप्राइजेज का शुभारंभ किया जाएगा। मौके पर जस्टिस अंजनी कुमार शरण, सीतेश रमन,पटना हाइकोर्ट के अधिवक्तागण सहित
स्नेह मिष्ठी भोग एवं स्नेह वेव इंटरप्राइजेज से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद थे।