कालाजार की अंतर्राष्ट्रीय टीम ने मुजफ्फरपुर के पारू पीएचसी का किया मुआयना
भारत पोस्ट लाइव/पारस नाथ
कालाजार की अंतराष्ट्रीय टीम ने अपने निरीक्षण के दूसरे दिन जिले के पारू पीएचसी का मुआयना किया। वहां से पहले दिन की तरह टीम दो हिस्सों में बांटकर एक आनंदपुर खरौनी गांव, आंदोल, साहेबगंज, तथा मोतीपुर पीएचसी का निरीक्षण किया।
कालाजार के मामलों में 50 प्रतिशत की आयी है कमी
अंतराष्ट्रीय टीम में शामिल चिकित्सकों ने पारू के पांडे गांव में कालाजार रोग संबंधी कई लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों से उनके रहन सहन, मच्छरदानी का प्रयोग करने, रोग से बचाव में विभाग से किस किस तरह के कार्य किए गए। विभागीय छिड़काव के कार्य का क्या असर पड़ा।
– ग्लोबल टीम ने किया विभिन्न पीएचसी का मुआयना
ऐसे कई चीजों के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल किए। वहीं पारू पीएचसी में कालाजार के डॉक्यूमेंटेशन की भी जांच की।
– कम्युनिटी से भी की बातचीत, पहले से स्थिति में आया है सुधार
इस दौरान मिट्टी में कहां और कब किस तरह के मच्छर पनपते हैं। इन मच्छरों से किस तरह की बीमारी होती है। कालाजार के प्रकोप बढ़ता है। इनसे बचाव पर जानकारी स्वरूप कई बिन्दुओं पर चर्चा और बातचीत कर जागरूकता भी फैलाया। टीम ने कहा है कि पहले की अपेक्षा कालाजार के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आयी है । 2020 तक काला जार के उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया है।
पहले दिन बान्द्रा पीएचसी में कालाजार संबंधी कागजातों सहित कार्यक्रम की रूपरेखा और आगे की योजनाओं पर चर्चा करते हुए वेलिडेशन टीम ने पाया था कि पिछले वर्ष से इस वर्ष कालाजार के मरीज कम मिले हैं। शुक्रवार को वेलिडेशन टीम हेल्थ चार्ट सहित अन्य चीजों सहित आईआरएस में क्या क्या होता है जांच की। वहीं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में वेलिडेशन टीम ने ट्रीटमेंट सेन्टर, डॉक्यूमेंटेशन सहित डॉक्टर से इलाज के तरीकों की भी जानकारी ली। वहीं सिमरा गांव में जाकर कम्युनिटी में भी बात कर हालातों का जायजा लिया था।
कालाजार रिसर्च सेन्टर भी गए
ग्लोबल वेलिडेशन टीम रामबाग स्थित कालाजार रीसर्च सेन्टर भी गयी झा उन्होंने इलाज के तकनीक के साथ कालाजार पर हो रहे रीसर्च पर सवाल पूछे। वहीं इस समय उपयोग हो रहे मशीनी तकनीक के बारे में भी पूछा।
सोमवार को पटना में होगी बैठक
ग्लोबल टीम के इस दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। जिसमें रिपोर्ट का डॉक्यूमेंटेशन होगा । इसके बाद इस दौरे की समीक्षा प्रस्तुत होगी।
इस कालाजार की जांच टीम में टीम में साउथ ईस्ट एशिया के पदाधिकारी के साथ डॉ एन एस धर्मसकट्टू, डॉ सौरभ जैन, डॉ रमेश धीमन, डॉ मंजू राही, डॉ राम प्रसाद गोस्वामी उपस्थित रहेंगे। वहीं फैसिलटर के रूप में बिहार सरकार के एडिशनल डायरेक्टर कम एसपीओ और आरएमआइ के डॉ पी दास शामिल थे। जांच में इनका साथ केअर इंडिया के डिटीएल सौरभ तिवारी तथा डीटीओ (ऑन) पर्ना चक्रवर्ती दे रही थी।