पटनाबिहार

पुष्पा सिंह, कुमार संजीत, अमर सिन्हा, डॉक्टर अमल किशोर समेत कई होंगे सम्मानित, वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान द्वारा दिया जायेगा सम्मान

वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान द्वारा बिहार श्री रत्न अवार्ड देने की घोषणा आज कर दी गई. संस्थान के अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी संत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान विगत 26 वर्षों से लगातार सावन माह में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों को बिहार श्री अवार्ड से सम्मानित करते आ रही है. इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 2 अगस्त को आयोजित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि चुकी इस वर्ष कोरोना संक्रमण के वजह से कार्यक्रम के आयोजन में परेशानी है इस लिए इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाना तय हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अगस्त रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन पुरस्कार समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

श्री संत ने कहा कि रविवार को दोपहर 2:30 बजे गायकी के क्षेत्र में श्रीमती पुष्पा सिंह स्वास्थ के क्षेत्र में बुद्धा डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर अमल किशोर, समाज सेवा के क्षेत्र में रानू सक्सेना एवं वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, नृत्य निर्देशक अमर कुमार सिन्हा, हवाईयन गिटार सुबोध नंदन सिन्हा, गिटार वादक प्रवीण बादल को सम्मानित किया जायेगा.