विविधसम्पादकीय

कदम बैगलूरू कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

कदम समाज के वंचित लोगों के उत्थान एवं उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए काम करेगा : राजीव रंजन प्रसाद

बैगलूरू, 28 नवंबर सामाजिक संगठन कदम के सौजन्य से कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुयी।

विस्थापित मजदूरों को शिक्षा, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगा कदम : पूजा चंद्रा

कर्नाटक कदम की प्रदेश अध्यक्ष पूजा चंद्रा की अध्यक्षता में कदम की महत्वपूर्ण बैठक हुयी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुये प्रसाद ने कहा कि कदम समाज के दबे-कुचले एवं वंचित लोगों के उत्थान एवं उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करेगा। कदम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लोगों और सरकार के बीच कड़ी का काम करेगा।

पूजा चंद्रा ने कहा कि कदम कर्नाटक की टीम विस्थापित मजदूरों को शिक्षा, चिकित्सा सुविधा समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि कदम द्वारा बिहार समेत कई राज्यों में चलंत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों को डॉक्टरों के द्वारा नेत्र से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श दी जा रही है।

समाज के सभी वर्गों का उत्थान करना ही कदम का मूल उद्देश्य : आनंद सिन्हा 

इस अवसर पर कदम के ग्लोबल महासचिव आनंद कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है। समाज के सभी वर्गों का उत्थान करना ही कदम का मूल उद्देश्य है।

इस अवसर पर मानवेन्द्र कुमार, कदम महिला सेल की अध्यक्ष सीमा सिंह , कदम के सचिव अमित सिंह, स्वराज सिन्हा ,अभिषेक ब्रह्मचारी ,हरिश्चंद्र झा ,उदय कुमार ,आशुतोष ,संजय सिन्हा ,रवि राजहंस ,प्रवीण पांडेय ,वीर बहादुर सिंह ,बिपिन सिंह ,ओम प्रकाश पटेल, मणिकांत झा, सुनील ठाकुर, उत्कर्ष आनंद ,रुपेश चंद्रा ,डॉ प्रणय ,राकेश सिन्हा ,श्रीमती मोदी समेत अनेक व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किये।