राज्यराष्ट्रीयविविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

मात्र एक रुपये मे डाक्टरों से परामर्श ले सकेंगे नागरिक, सीएससी की पहल

कोरोना संकट से वर्तमान समय मे पूरा देश मुश्किलों से जुझ रहा है, ऐसे मे सबसे ज्यादा लोगों की स्वास्थ सेवा बाधित है, कोरोना की वजह कर सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों मे स्वास्थ सेवाओं पर भी व्यापक असर पड़ा है। अस्पतालों मे ओपीडी सेवाओं के बाधित होने की वजह से आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ा है ऐसे मे आम जनमानस की समस्याओं के निवारण के लिए सीएससी के द्वारा एक पहल की प्रारंभ की गयी है जिसमें कोई भी व्यक्ती अपनी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर मात्र एक रुपये मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपोलो के डाक्टर से परामर्श ले सकता है।

सीएससी पटना के जिला प्रबंधक तनवीर खान ने बताया की जिले के सभी सीएससी सेंटरों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक डॉक्टरों से कोई भी व्यक्ति सीधे परामर्श ले सकता है।

डॉक्टरों के द्वारा रोगियों को मेडिसिन भी प्रेसक्राईब की जाती है जिसे वे नजदीकी मेडिकल दुकानों पर आसानी से खरीद सकते है, इसके साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टेली-मेडिसिन की सुविधा सभी सीएससी सेंटर पर उपलब्ध है।