ख़बरबिहारमधुबनीराज्य

मधुबनी- पत्रकार अविनाश झा की हत्या के बाद उभरा आक्रोश, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की अविलंब कार्रवाई की मांग

मधुबनी में निजी अस्पताल के खिलाफ आवाज बुलंद कर खबरों के माध्यम से अस्पतालों को बेनकाब करना पत्रकार अविनाश झा के लिए काल साबित हो गया।

अधजला शव बेनीपट्टी-पुपरी मुख्य पथ एसएच 52 के बगल में उड़ैन गांव के निकट पड़ा था

खबरों के मुताबिक चार दिनों से लापता मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के वेब पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा का अधजला शव शुक्रवार की देर रात पुलिस ने बरामद किया। शव बेनीपट्टी-पुपरी मुख्य पथ एसएच 52 के बगल में उड़ैन गांव के निकट पड़ा था।

भाई चंद्रशेखर कुमार ने पत्रकार के गायब होने की करायी थी एफआईआर

पत्रकार के भाई चंद्रशेखर कुमार ने अपने भाई के गायब होने की एफआईआर कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका भाई वर्षों से बेनीपट्टी में चले रहे फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया कर रहा था।

गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी चल रही

उन्होंने आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत भाई को गायब किया गया है। वहीं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ और की संलिप्तता सामने आयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 दिन पहले मृत्यु होने की बात सामने आई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 4 दिन पहले मृत्यु होने की बात सामने आई है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। अब शव मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस शीघ्र अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे अविनाश

जानकारी के मुताबिक बेनीपट्‌टी में 19 प्राइवेट अस्पताल हैं। उन सभी की कमियों को अविनाश समय-समय पर उजागर करते रहे थे। वह पत्रकार के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत उन्होंने इन फर्जी क्लीनिक की शिकायत की थी, जिन पर कार्रवाई हुई थी। परिवार ने इन्हीं फर्जी क्लीनिक के संचालकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं।

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जताया आक्रोश

इधर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वेब पत्रकार अविनाश झा की हत्या की कड़ी निन्दा की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच और दोषियों को अविलंब सजा देने की मांग मुख्यमंत्री और प्रशासन के आला अधिकारियों से की है।

सरकार अविलंब लें संज्ञान- आनन्द कौशल

एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कौशल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन, सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू” कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क ने भी घटना की कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है।

स्थानीय संवाददाता, मधुबनी।