खेल

महिला क्रिकेटर ने ‘सुपरगर्ल’ बन हवा में ‘उड़कर’ एक हाथ से लपका अद्भुत कैच, जोंटी रोड्स भी हुए फैन

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे मैच में 6 विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। दूसरा मैच टाई रहा, इसे सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया। तीसरे मैच में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 96 रनों से जीत हासिल की।

सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत से ज्यादा लॉरा वाल्वार्ट के ‘सुपरगर्ल’ कैच की चर्चा हो रही है। महिला क्रिकेट में इस तरह के कैच बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। वॉल्वार्ट ने इस बेहतरीन कैच से हमवतन दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स को भी अपना मुरीद बना लिया है।

दक्षिण अफ्रीका की तुमी सेखुखुने वेस्टइंडीज की पारी का 30वां ओवर डाल रही थीं। ओवर की तीसरी गेंद पर हेले मैथ्यूज ने कट शॉर्ट खेला। गेंद पॉइंट पर फील्डिंग कर रहीं लौरा वोल्वार्ट से काफी दूर था, लेकिन उन्होंने दाहिनी तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। एक समय के लिए वोल्वार्ट पूरी तरह हवा में थीं। महिला क्रिकेट में ऐसे कैच काफी कम देखने को मिलते हैं।

चौथे वनडे में वॉल्वार्ट के एक हाथ के कैच ने हर किसी का दिल जीत लिया। मेजबान टीम की खिलाड़ी ने जैसे हवा में उड़ते हुए दायीं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका, जिसे देख सभी दंग रह गए। यह कैच इतना अद्भुत था कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर सराहना हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स भी लौरा वोल्वार्ट के इस कैच के फैन हो गए हैं। रोड्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में इस तरह के कई कैच लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट डालकर लौरे के कैच की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिला क्रिकेट मैच कराने की भी मांग की।