विविधसम्पादकीय

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना और इनर व्हील क्लब ऑफ़ राजगीर द्वारा जोईँट प्रोजेक्ट किया गया

राजगीर में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना और इनर व्हील क्लब ऑफ़ राजगीर के द्वारा जोईँट प्रोजेक्ट किया गया । ।राजगीर के चेतनालय में जहाँ की मुशहर टोली की ऐसी लड़कियाँ हैं जिन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता था , जिन्हें चेतनालय की सिस्टर रोज़ ने न सिर्फ़ पढ़ाया बल्कि उन बच्चियों के स्किल को भी बढ़ावा दिया ।

क्लब ने उन लड़कियों के स्वास्थ्य का ख़याल रख 200 लड़कियों को क्लब की तरफ़ से हॉर्लिक्स , हाईजीन का ख़याल रख साबून , आगे की शिक्षा के लिए कॉपी , स्टेशनरी दिया गया । साथ ही सभी 200 बच्चियों को क्लब की ओर से खाना भी खिलाया गया ।

सी जी आर संध्या सरकार ने सिस्टर रोज़ को उनके इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया । बता दूँ कि इनर व्हील दुनियाँ में महिलाओं की बहुत बड़ी संस्था है जो की देश विदेश में फैली हुई है । भारत में इसके 1300 क्लब हैं । इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना की अध्यक्ष अमृता झा ने बताया की हमारा क्लब महिलाओं और लड़कियों के सहयोग में हमेशा से ही सक्रिय रहा है ।

सचिव श्रुति राम ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब हम इस तरह के कार्य करते हैं । क्लब की पूर्व अध्यक्षा सी जी आर संध्या सरकार ने कहा की अपने लिए तो सब जीते हैं पर औरों के लिए कुछ कर के हमें आत्म संतुष्टि मिलती है । राजगीर क्लब की अध्यक्ष अंशु शांडिल्य सचिव शिप्रा हैं ।