विशेष दर्जे की मांग छोड़े जदयू, आकाश में बना ले सरकार-राजद
पटना। बिहार के विकास को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। नीतीश सरकार के मंत्री प्रदेश के विकास को लेकर कई तरह के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जेडीयू नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोशल मीडिया में नासा द्वारा वर्ष 2012 और 2021 में ली गई भारत की दो तस्वीर पोस्ट की है। इसके जरिए उन्होंने दावा किया है कि बिहार का विकास आसमान से भी दिखाई पड़ता है। इस पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे नाटक करार दिया है। राजद प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि अब जेडीयू आसमान में ही सरकार बना ले। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के नेता जमीन पार कोई विकास नहीं दिखा पा रहे हैं तो अब आसमान से विकास की बातें करने लगे हैं। मृत्युंजय तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ विशेष राज्य का दर्जा के लिए रोना रो रहे हैं। दूसरी तरफ जेडीयू के नेता आसमान में विकास दिखा रहे हैं। जेडीयू के नेता कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य है। नीति आयोग हमेशा बिहार को पिछड़ा बताता है और बिहार में न बेहतर शिक्षा है और न ही लॉ एंड ऑर्डर। जेडीयू को चाहिए कि आसमान में ही सरकार बनाए और सरकार चलाए।