राज्यपटनाविविध

जदयू एमएलए गोपाल मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटना। जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गंजी व जांघिया पहनकर घूमने के बाद सफर कर रहे यात्रियों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज किया गया है।

दिल्ली में उतरकर यात्री प्रहलाद पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने शराब के नशे में मुंह पर गंदा पानी भी डाला। प्रहलाद ने कहा कि जब मैनें विधायक को टोका कि वह अंडरवियर पहनकर ट्रेन में नहीं चल सकते हैं। कई महिलाएं भी इसमें यात्रा कर रही है।

इस पर वह तथा उनके लोगों ने मारपीट की। उसने विधायक गोपाल मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे 20 ग्र्राम सोने की चेन और सोने की अंगूठी भी छीन ली। साथ ही जातिसूचक शब्द कह गाली दी है। प्रहलाद पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक और उनके साथ चलने वाले सभी लोग शराब के नशे में चूर थे। पूरे रास्ते उन्हें परेशान किया गया तथा मुंह में गंदा पानी भी डाल दिया गया।

श्वेता / पटना