उत्तर प्रदेशख़बरराज्य

उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार – डॉ. अनुराग सक्सेना, JCI ने की पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) ने दैनिक जागरण के पत्रकार की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने सीतापुर में दिनदहाड़े हुई दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर की पुलिस के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आजकल पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकना आवश्यक है। यह निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए एक बड़ी चुनौती है।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने मांग की कि पत्रकारों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों और साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, मृतक पत्रकार के परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में मृतक पत्रकार की हत्या की निंदा की। गोष्ठी में गाजीपुर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय, बाराबंकी से बी. त्रिपाठी, प्रतापगढ़ से सलमान खान और आशुतोष खरे, फतेहपुर से डॉ. आर. सी. श्रीवास्तव, गोरखपुर से राकेश सिंह श्रीनेत्र, असम से जस्टिस विकास कुमार, राजस्थान से राजू चारण और राकेश कुमार वशिष्ठ, बिहार से कुणाल भगत, झारखंड से अशोक कुमार सहित कई पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply