बुम-बुम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
जयनगर प्रखंड में बिहार के सबसे बड़ा दुर्गा मंदिर के खेल मैदान में बुम बुम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जयनगर मुखिया पति अनिल सिंह, प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह,भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, डॉ सुनील कुमार राउत ने सम्मलित रूप से किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सचिन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
वहीं डॉ सुनील कुमार राउत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की। आयोजक लक्ष्मण यादव ,सचिन सिंह,पवन सिंह,अनिल सिंह डॉ दिलीप झा,भूषण साह,बृजकिशोर यादव एवम अन्य लोग उपस्थित थे।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट