राज्यविविध

जयनगर-जनकपुर के बीच ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने की खबर से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता का माहौल

जयनगर से वाया जनकपुर कुर्था तक सवारी गाड़ियों का परिचालन जुलाई माह के अंत तक प्रारंभ होने की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य संरक्षा आयुक्त आज 18 जुलाई को इस रेलखंड का निरीक्षण किया। सीआरएस के निरीक्षण के पश्चात नेपाल रेलवे की ओर से जुलाई माह के अंत तक सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

नेपाल सरकार की ओर से परिचालन को लेकर पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नेपाल रेलवे परिचालन को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर चुका है।छह महीना पूर्व ही नेपाल रेलवे बोर्ड द्वारा 84 करोड़ की लागत से कोंकण रेलवे से एक जोड़ी डेमू ट्रेन की खरीद की जा चुकी है।

कोंकण रेलवे द्वारा ही नेपाल रेलवे की ओर से गाड़ी परिचालन को लेकर बहाल किए गए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोरोना संकट और नेपाल में जारी राजनीतिक उथलपुथल के कारण जयनगर वाया जनकपुर कुर्था तक सवारी गाड़ी के परिचालन में विलंब होने की बात कही जा रही है।

ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने की खबर से दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है। बता दे कि जयनगर से वाया जनकपुर बर्दीबांस तक 65 किलोमीटर में अमान परिवर्तन का कार्य भारतीय कंपनी इरकॉन के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रथम चरण में जयनगर से कुर्था तक 31 किलोमीटर में कार्य को पूरा कर परिचालन प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो अब पूरा होने वाला है।