जयनगरः271 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धराया
जयनगर व देवधा पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 271 बोतल नेपाली शराब के साथ एक आरोपित को पकड़ा। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जयनगर पुलिस के एस आई अरविंद कुमार ने युनियन टोल में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 25 बोतल देशी तथा 6 विदेशी शराब जब्त किया।
हालांकि पुलिस की धमक से धंधेबाज फरार हो गया। दुसरी ओर देवधा पुलिस ने त्रिमुहानी गुमटी के निकट 240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कलुआही थाना क्षेत्र के नरार निवासी सोनु कुमार यादव है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।