ख़बरबिहारबेगुसरायराज्य

जनता की है यह ललकार, गद्दी छोड़ो नीतीश कुमार: तेजस्वी

खोदावंदपुर/बेगूसराय. बिहार में नीतीश सरकार के कारनामों की पोल खुल चुकी है. विकास का सब्जबाग दिखाकर आम जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले सुशासन बाबू को जनता ललकार रही है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में अबोध असहाय बच्चियों के साथ हुए घिनौने पाप को जनता भूल नहीं सकती.इस अमानवीय कुकर्म के मामले में मुकदमा चल रहा है.इस कुकृत्य के आरोपियों को नीतीश कुमार संरक्षण दे रहे हैं.ऐसे आरोपी लोगों को विधानसभा चुनाव में एनडीए से प्रत्याशी बनाया गया है. जनता ने अब नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने का निर्णय ले लिया है.

उपर्युक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को छौड़ाही प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पनसल्ला के प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. वे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी व पूर्व सांसद राजवंशी महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एक मुश्त रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 10 लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. यह इतिहास का पहला उदाहरण होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरने की फीस भी माफ कर दी जायेगी. साथ ही परीक्षा देने के लिए जाने आने में होने वाले किराया खर्च को भी माफ कर दिया जायेगा.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार होने पर जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों का मानदेय दुगुना कर दिया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी जायेगी. इसके अलावे नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान योजना भी लागू कर दी जायेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राजवंशी महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगों से की, जिसका मौके पर उपस्थित जन समुदाय ने अपना हाथ उठाकर समर्थन किया.इसके पूूूर्व आयोजित सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली नेे किया. जबकि मंच संचालन राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने किया. इस चुनावी सभा में बोलते हुए राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, निवर्तमान बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, प्रत्याशी राजवंशी महतो, राजद नेता मो सुभान, धर्मेंद्र कुुुमार कुशवाहा, प्रो अशोक कुमार यादव, कुमारी सावित्री देवी, राम सखा महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, सुशील उर्फ हरेराम महतो, डॉ रंजीत यादव, विनीता नूतन, जनार्दन पासवान आदि ने नीतीश कुमार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल को फ्लॉप बताया.

वक्ताओं ने महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए राजद के उम्मीदवार राजवंशी महतो को जिताने की अपील की.