राज्यराष्ट्रीयविविध

जमीअतुल ए हिंद के जेनरल सेक्रेटरी हुस्न अहमद कादरी के वफात (निधन) पर शोक की लहर

पटना 22अप्रैल 2021 :

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधान पार्षद प्रदेश महासचिव आजाद गांधी एवं पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में जमियतुल उलेमा ए हिंद बिहार के जेनरल सेक्रेटरी हुस्न अहमद क़ादरी के वफात (निधन ) पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके वफात से बिहार ने ना सिर्फ मजहबी रहनुमा बल्कि अकलियतों के हक में हमेशा मजबूती के साथ अपनी बात रखने वाला और उनके हक हुकूक की लड़ाई को आगे बढ़ाने वाला सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता खो दिया है यह ना सिर्फ सूबा बिहार के लिए बल्कि मुस्लिम समाज के लिए भी एक बहुत बड़ा खसारा है जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है।

नेताओं ने कहा कि कादरी साहब ने जमियतुल उलेमा ए हिन्द को बिहार में नई उंचाई प्रदान की। और इनके संघर्षों और सोच का ही परिणाम है पटना जंक्शन के समीप मदनी मुसाफिरखाना। इनकी आयु 78 साल के क़रीब थी। इस उम्र में भी ये काफी सक्रिय रहते थे।एक साल से अस्थमा रोग से पीड़ित थे। इनका पटना के बैंक रोड स्थित आवास पर वफात (निधन) हुआ।