ख़बरपटनाबिहारराज्य

जगदानंद सिंह राजद के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

पटना। राजद के अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गए नामांकन के खिलाफ किसी अन्य प्रत्याशी से नामांकन नहीं किया। नामांकन पत्र का जांचोपरांत चारो सेट सही पाया गया तथा वैध पाया गया। नामांकन वापसी तिथि तक नामांन वापस नहीं किया।

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उममीदवार जगदानन्द सिंह को निर्वाचित घोषित किया जाता है। राजद के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन की उपस्थिति में  घोषणा करते हुए राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन ने कहा कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 12 फरवरी को मुझे सांगठनिक चुनाव वर्ष 2022-2025 के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया गया था।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार गत 12 फ रवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा सघन सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। सदस्यता अभियान को सघन रूप से सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के द्वारा पार्टी के वरिष्ठ साथियों को जिला की जिम्मेवारी दी गई। पार्टी द्वारा निर्धारित प्रत्येक बूथ पर कम से कम चार क्रियाशील सदस्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन में पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान को आन्दोलन का रूप दिया गया जिसमे पार्टी के सभी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला।

डॉ0 हसन ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किये गये आंशिक संशोधन के उपरान्त 16 सितम्बर तक प्रांरभिक इकाई बूथ कमिटी से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव सम्पन्न करा लिया गया। जिन पंचायतों और प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने के कारण चुनाव नहीं सम्पादित हो सका है वहां निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के पश्चात चुनाव कार्य कराये जायेंगे। निर्धारित तिथि के अनुसार राज्य के कुल 534 प्रखंडों में 508 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8410 पंचायतों में चुनाव कार्य सम्पन्न हो चुका है। सभी जिलों से राज्य परिषद के कुल 243 सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है।

डॉ0 हसन ने बताया कि  21 सितम्बर को पटना में राज्य परिषद की बैठक होगी जिसमें निर्विरोध रूप से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्वाचन की विधिवत औपचारिकता पूरी की जायेगी एवं उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा।