बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी के लिए अत्यंत जरुरी- डीएम
पटना। डीएम सह अध्यक्ष जिला स्तरीय विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण समिति पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी भागीदारों, स्टेकहोल्डर्स को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।
वे विद्यालय प्रबंधन, वाहन चालकों एवं परिचरों, बस ऑपरेटर्स, माता-पिता अभिभावकों एवं प्रशासन की यह सम्मिलित जिम्मेदारी है कि बच्चों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करें। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बिहार मोटरगाड़ी संशोधन नियमावली 2020 में विद्यालय वाहन परिचालन से संबंधित विस्तृत दिशा निदेश दिया गया है। छात्र छात्राओं की जीवनरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा के लिए विद्यालय वाहनों के परिचालन का विनियमन इसके प्रावधानों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बिहार मोटरगाड़ी संशोधन नियमावली 2020 के प्रावधानों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि इस नियमावली का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय वाहनों के लिए मानकों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्कूल प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर अपने.अपने यहाँ बाल परिवहन समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर लें एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि तीन महीने के अंदर जिला-स्तरीय विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण समिति की फि र बैठक की जाएगी तथा अनुपालन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में ट्रैफिक एसपी, सिविल सर्जन सहित अन्य भी उपस्थित थे।