अनपढ़ रहना पाप है का नारा दिया राजद नेता और पूर्व विधायक उदय मांझी ने
जमुई, 28 अगस्त 2023,
सोमवार को जमुई लोकसभा अंतर्गत जमुई जिला के सोनो प्रखण्ड के छपरी गांव में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के तहत कार्य क्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन मांझी ने और संचालन अनिरूद्ध बाबा ने किया।
इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि आज कल मुसहर भुइयां समाज कि इस्थिति पूरे बिहार भर में हासिए पर है। इसलिए इनकी दिशा दशा आर्थिक सामाजिक मानसिक शारीरिक विकास के लिए विद्या रूपी धन को अपनाना होगा, तभी मुसहर भुइयां शोषित वंचित समाज के बेटा बेटियों का कल्याण और उद्धार होगा।
उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन की सरकार मे गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खास कर मुसहर भुइयां समाज के बेटा बेटियों के कल्याण के लिए करीब 130/135 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन हमारे समाज मुसहर भुइयां परिवार के लोगों को एक भी योजना का लाभ ठीक से नहीं मिल रहा है। इसका एकमात्र कारण हैं अज्ञानता अनपढ़ अशिक्षा मूर्ख रहना इत्यादि सैकड़ों कारण हैं।
उदय कुमार मांझी ने कहा और एक नारा दिया आधी रोटी खाएंगे बेटा बेटियों को पढ़ाएंगे। मूर्ख रहना पाप है, अनपढ़ रहना पाप है। साथ ही साथ ये भी कहा कि डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा दिया गया संविधान में अधिकार जो वोट देने का अधिकार से वंचित न हो और वोट के महत्व को बताए। उन्होंने लोगों को मतदान की महत्ता बताते हुए इसके लिए समाज के लोगों को जागृत किया।
इस कार्यक्रम में शेखपुरा वेलाओ के मुखिया योगेन्द्र मांझी, सच्चितानंद मांझी, लोकनाथ मांझी, विनोद मांझी, विल्टू मांझी, टीपन मांझी, शंकर मांझी, वेलर मांझी इत्यादि सैकड़ों मुसहर भुइयां समाज के महिला पुरुष बेटा बेटियों उपस्थित हुए।