खेलख़बरबिहारराज्य

बेतिया के ईशान शर्मा ने अंडर-13 बालक वर्ग के राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पटना : बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा आयोजित प्रथम रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पिछले तीन दिनों में लगभग 250 मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता संबंधी विषयों पर जानकारी देते हुए सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि अंडर 13 बालक वर्ग में बेतिया के ईशान शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ईशान ने इस मैच को 3-0 से जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच हर्ष का माहौल है। रोशन सिंह धोनी ने कहा कि अंडर 13 बालक के विजेता ईशान शर्मा आई०ए०एस० कुंदन कुमार एवं आई०ए०एस० श्रीमती पलका सहनी के पुत्र हैं। ईशान शर्मा को टेबल टेनिस के अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सहरसा के जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने बिहार के रेसिडेंट कमिश्नर आई०ए०एस० कुंदन कुमार को सहरसा आने पर स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।