नई दिशा सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन
रांची 15 मार्च सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन नई दिशा परिवार सभागार सह प्रशिक्षण केंद्र टाटीसिलवे रांची में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
समारोह का उद्घाटन समाज सेविका रोशनी खालको, सरोज टोपो प्रधान किस्टो कुजूर तथा संस्था के राष्ट्रीय सचिव राजेश राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता शांति टोपोने ने की ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज और राष्ट्र के नव निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज की नारियां नई चुनौतियों का सामना करती हुई अपनी महती भूमिका का निवर्हन कर रही है । ‘उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत नागपुरी गीत से किया गया। गुजराती तीमली गीत, छत्तीसगढ़ी गीत की प्रस्तुतियां हुई।
गंगा कुमारी, रितु कच्छप ,जमुना कुमारी ,शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी ,सपना कुमारी ,प्रिया कुमारी, सविता कुमारी, दीपक महतो, और अशोक कुजूर की प्रस्तुतियां सराही गई। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए रितु कच्छप शिल्पी कुमारी ,विनीता कच्छप,उर्मिला देवी ,सोनी देवी ,सोनी उरावं, नम्रता कुमारी ,सिसिलिया कुजूर ,पैरों खाल्को ,खुशबू देवी ,मनी देवी ,सुशांति मुंडा , रेनू पुष्पा कच्छप ,सोहरी देवी ,अनीता देवी, सहित कुल 31 महिलाओं को कर्मयोगी महिला सम्मान 2023 से शॉल प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अजय टोपनो ने किया ।अतिथियों का स्वागत संस्था के झारखंड प्रभारी सचिव राकेश कुमार ने तथा आभार ज्ञापन सिमरन टोपनो ने किया । समारोह में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । संस्था द्वारा राज्य स्तरीय उद्यमी मेला लगाने का निर्णय लिया गया जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके । पूरे आयोजन का थीम कन्या भ्रूण हत्या के प्रति समाज को जागरूक बनाने पर आधारित था।
राकेश कुमार सचिव झारखंड