इनोवा या फॉर्च्युनर जैसी लग्जरी कार खरीदने का सुनहरा अवसर
भारत में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। कोरोना की वजह से सुनसान पड़े बाजारों में फिर से रौनक हो गई है, लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी बिक्री बढ़ाकर बेदम अर्थव्यस्था में ऊर्जा भरना चाहती हैं। अगर आप फेस्टिव सीजन में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की इनोवा या फॉर्च्युनर जैसी लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने टोयोटा के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत बैंक ग्राहकों और डीलरों को फाइनेंसिंग विकल्प उपलब्ध कराएगा। बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा, टीकेएम की पूरी वाहन श्रृंखला की बिक्री के दौरान फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने वाले तरजीही विकल्प में शामिल किया जाएगा। इस नई सेवा में ग्राहकों को वाहन की कीमत के 90 प्रतिशत तक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्हें 84 माह के भुगतान का समय मिलेगा। इसमें समय पूर्व भुगतान और दूसरे शुल्क भी लागू नहीं होंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने इस बारे में कहा कि इससे बैंक को रिटेल ऑटो लोन बाजार में विस्तार करने में मदद मिलेगी। इससे हमारे और टोयोटा के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।