ख़बरपटनाबिहारराज्य

भूमि सर्वे की जानकारी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भूमि एवं राजस्व विभाग के द्वारा बिहार में ऑनलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है और बिहार में सर्वे की शुरुआत भी हो गई है ।
इस सर्वे के कार्य को अब कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा भी किया जाना है और इसको प्रभावी करने हेतु अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह के निर्देश पर आज पटना के शास्त्री नगर स्थित सर्वे भवन में ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर के ज़िला के प्रतिनिधि सीएससी के संचालक के साथ उपस्थित रहे ।

आज के प्रशिक्षण में राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी, स्व घोषणा हेतु प्रपत्र , राजस्व अभिलेख , खानपूरी पर्चा के विरुद्ध द्वारा आपत्ति समर्पित करे ,प्रारूप खानपूरी अधिकार अभिलेख के आधार पर दावा आपत्ति समर्पित,अंतिम रूप से अधिकार के आधार पर दावा आपत्ति समर्पित इन सभी कार्य की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई ।
एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ भूमि राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह के संबोधन से किया गया । कार्यक्रम में सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी और भूमि राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव वरीय पदाधिकारी अजीव वत्स राज और संयुक्त सचिव अनिल पांडे एवं नाज़िस अख़्तर ओएसडी भी उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में प्रशिक्षण आईटी मैनेजर आनंद शंकर और कुणाल ने दिया ।

कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा प्रदत्त भिन्न भिन्न प्रकार की निम्नलिखित सेवा जो अब ग्रामीण नागरिकों के लिए सुलभ हो गई है और कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अब ऑनलाइन प्रदान हो रही है ।
भू मापी हेतू ऑनलाईन आवेदन।
SMS Alert सुविधा प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन।
परिमार्जन हेतु ऑनलाइन आवेदन।
भू स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन।
पंजी II देखने तथा प्रिंट की सुविधा।
दाखिल ख़ारिज (मोटेशन) के लिया आवेदन जमा करने की सुविधा।
पंजी II देखने एवम् लगान भुगतान की सुविधा।

उक़्त कार्यशाला में सीएससी स्टेट हेड संतोष तिवारी ने अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह के प्रति कार्यशाला के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया और बताया कि सीएससी के द्वारा भूमि सर्वे के कार्य से ग्रामीण लोगो को काफ़ी सहूलियत मिलेगी।और ग्रामीण अपने काग़ज़ात को सीएससी सेंटर के द्वारा ऑनलाइन जमा करा सकते है और किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है काग़ज़ जमा करने के लिए हो सर्वे कार्य में आम जनता के लिए सहूलियत हैं।यह सर्वे सभी ज़मीन का होना है ।

Leave a Reply