उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने की सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की लॉन्चिंग
पटना : सिटीजन केयर ग्रुप ने अपने नए वेंचर सिटीजन केयर इभी के तहत सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की लॉन्चिंग की। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग ज्ञान भवन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के हाथों हुई।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सिटीजन केयर ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बिहार में विकास एवं पर्यावरण संरक्षण की ओर एक ठोस कदम है। यह वहां पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त एवं इकोफ्रेंडली है। वहीं सिटीजन केयर ग्रुप के संस्थापक चंदन कुमार ने बताया कि आज हमने बिहार में सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के अंतर्गत ई – बाइक में दो मॉडल जबकि ई – स्कूटी में सात मॉडल लांच किए हैं।
उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को सुरक्षा का भरोसा, आरामदायक सफर, अच्छी मजबूती की गारंटी / फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में स्मार्ट रिमोट लॉक, डिजिटल डिस्प्ले, हैजर्ड लैंप / रिवर्स की, एलईडी हैलोजेन हेड लैंप विद डीआरएल, स्मार्ट ब्रेक असिस्ट, स्प्रिंग लोडेड ह्यड्रोलिक सस्पेंशन, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, स्मार्ट ब्लूटूथ बैटरी, स्टाइलिश फ्लोर मैट, पार्किंग मोड साथ अन्य कई फीचर्स शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में हम ग्राहकों को स्मार्ट बैटरी, लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के साथ 5 साल की वॉरेंटी दे रहे हैं।
चंदन कुमार ने कहा कि सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सड़कों पर सरपट दौड़कर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। सिटीजन केयर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मेंटेनेंस एवं समस्याओं का निवारण कंपनी के कुशल लोगों द्वारा किया जाएगा एवं कंपनी के डीलरशिप पर इसके सभी कलपुर्जे आसानी से उपलब्ध होंगे। इस लॉन्चिंग समारोह में सिटीजन केयर ग्रुप के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।