राष्ट्रीयखेल

ढाका में एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज दोपहर बाद भारत का मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा

पुरूष हॉकी में मौजूदा चैंपियन और ओलिम्पिक में कांस्‍य पदक विजेता भारत ढाका में एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज बांग्‍लादेश के साथ खेलेगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम तीन बजे शुरू होगा।

कल भारत और कोरिया के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों टीमों ने दो-दो गोल किये। भारत ने मैच में शानदार शुरूआत करते हुए चौथे मिनट में ललित उपाध्‍याय के माध्‍यम से गोल किया। बाद में 18वें मिनट में उप कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्‍टी कॉर्नर से दूसरा गोल किया। दो गोल से पिछडने के बाद दक्षिण कोरिया ने शानदार वापसी की और 41वें तथा 46वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।