खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंडिया का पलड़ा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

वनडे सीरीज में विकल्पों की कमी के कारण मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास विकल्पों की भरमार है. टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पर विराट कोहली की सेना हर मामले में भारी दिखाई पड़ती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. पहले दो वनडे गंवाने के बाद भारतीय टीम ने हालांकि तीसरे वनडे में 13 रन से जीत दर्ज कर खोए आत्मविश्वास को दोबारा हासिल कर लिया है. शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहने की उम्मीद है.

टी-20 में भारत के पास काफी संतुलित टीम है. कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा. वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन गेंदबाजी को संतुलन देते हैं.

टी20 क्रिकेट के आवरऑल रिकार्ड की बात करें तब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती है. अब तक दोनों टीमों के बीच 21 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारत को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 8 मैचों में ही इंडियन टीम को मात दे पाई है. दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है.