इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में खरीदारी के लिए पहुंचे मंत्री तेजप्रताप यादव
पटना : ज्ञान भवन में आयोजित दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बुधवार को बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी खरीदारी के लिए पहुंचे। उन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि बिहार के लोगों को इस मेले में शामिल होकर अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करनी चाहिए। विदित हो कि जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित दस दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पटनावासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
मेले में भारत के साथ हीं विदेशी सामानों की भी अधिक मांग दिख रही है। मेले में थाईलैंड के लेडीज कपड़े, मलेसिया के झरने, दुबई के डिज़ाइनर सूट्स और तुर्की के सजावटी लाइट्स के दर्जनों वेराइटी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदर्शनी के संयोजक चिद्रूप शाह व तपन कुमार घोष ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और भारत जैसे देशों के फर्नीचर, लाइफस्टाइल, फैशन, इंटीरियर और होम यूटिलिटी जैसे उत्पादों के कई वेराइटीज शामिल हैं। इस फॅमिली शॉपिंग एग्जीबिशन में ग्राहकों को सामानों की खरीदारी पर विशेष डिस्काउंट्स, ऑफर्स और डील्स दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए एप्लाएंसेज, जियूट प्रोडक्ट्स, इंटरनेशनल, कार्विंग फर्नीचर – सोफाज और बेडरूम, डाइनिंग टेबल्स, होम डेकॉर, फर्निशिंग, कारपेट और रग्स, हेंडीक्राफ्ट, आर्टिफैक्ट्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, पेंटिंग्स, डिजाइनर वेअर्स, ड्रेस मैटेरियल्स, साड़ियां, ज्वेलरी, हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, गिफ्ट आर्टिकल्स, फूड प्रोडक्ट्स, लेदर बैग्स, फुटवियर सहित अन्य कई उत्पाद उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी का समापन 15 जनवरी, 2024 को होगा।