ख़बरखेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान, रखा गया रोहित शर्मा को बाहर

बीसीसीआई ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। सोमवार को बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों के चयन की जानकारी दी। इस चयन में जहां कुछ नए चेहरों की जगह दी गई, वहीं ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया। धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले ऋषभ पंत को टी-20 और वनडे टीम में जगह नहीं मिली और सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

T20I टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

टी-20 और वनडे टीम में उनकी जगह संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया गया है। वैसे बात करें दौरे की तो पुराने प्रदर्शन को देखते हुए केएल राहुल ही वनडे और टी-20 में विकेट के पीछे का भार संभालेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को टी-20 में शामिल किया गया है।

वनडे टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

हालांकि पंत को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में जगह नहीं दिए जाने के पीछे उनके बढे हुए वजन को कारण बताया जा रहा है। उनका वजन बढ़ा हुआ है और उनकी फिटनेस भी अच्छी नहीं है, ऐसे में बोर्ड ने भारतीय टीम के फिटनेस ट्रेनर से चर्चा कर ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के लिए पंत को तवज्जो नहीं दी। शार्दुल ठाकुर भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वनडे और टी-20 में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को जगह मिली है। मयंक संभवत: शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं। शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तीसरे विकल्प होंगे।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज

रोहित शर्मा  को शामिल नहीं किया गया है। उनपर और इशांत शर्मा पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट साबित होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित और इशांत पर करीबी तौर पर निगाहें रखेगी।’

टेस्ट में शुभमन गिल को बनाए रखा गया है। पंत को यहां ऋद्धिमान साहा के साथ शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अब दोनों में से कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएगा यह देखना होगा। टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान हैं। राहुल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वह टेस्ट में आ सकते हैं और चयनकताअरं ने भी इस बात का ध्यान रखा और राहुल को टेस्ट टीम में वापसी कराई है। टेस्ट में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी साव के रूप में दो सलामी बल्लेबाज हैं और राहुल के तौर पर तीसरा विकल्प भी मौजूद है।मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में नया चेहरा हैं।