IND vs AUS: 8 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। शनिवार को मैच की दूसरी पारी में पूरी टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और मात्र 36 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टिम पेन की कप्तानी वाली टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस रिकॉर्ड के साथ ही भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का न्यूनतम स्कोर बना डाला। इस तरह से 19 दिसंबर 2020 की तारीख भारतीय क्रिकेट और विराट के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुई।
पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम की पहली पारी 191 रन पर समेट दी। इसके बाद भारत की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर समाप्त हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का आसान टारगेट मिला। मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 11 ओवर में ही 93 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
भारत के लिए पहली पारी में जहां कैप्टन विराट कोहली ने 74 रन की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरी पारी में वह 4 रन बनाकर पविलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। वहीं, दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया और मात्र 8 रन देकर 5 विकेट लिए। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
वैसे 19 दिसंबर 2020 भले ही विराट की कप्तानी करियर के लिए एक काला दिन साबित हुआ लेकिन 2016 का 19 दिसंबर विराट की कप्तानी के लिए ऐतिहासिक दिन भी बना था। आज विराट की अगुवाई में टीम ने सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया तो उस वक्त टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 759 रनों के साथ भारतीय टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था।
हालांकि भारतीय क्रिकेट के लिए शनिवार का दिन शर्मसार करने वाला रहा जब उसकी टीम टेस्ट मैचों में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई। भारतीय टीम ने जब नौ विकेट पर 36 रन बनाए थे, तब मोहम्मद शमी को चोटिल होने के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी जिससे पारी वहीं पर समाप्त हो गई।