राज्यराष्ट्रीयविविध

बिहार में 10 दिनों के लिए बढा लॉक डाउन

बिहार में कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन को अगले 10 दिनों के लिए बढा दिया गया है। लॉक डाउन 16 मई से 25 मई तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना से बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। इसलिए इसे आगामी दस दिनों तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। यह लॉक डाउन 16 मई से 25 मई तक लागू रहेगा।

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।

अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।’ विदित हो कि कोरोना चेन को तोड़ने के लिए बिहार में पहले नाईट कर्फ्यू लगाया गया था फिर 5 मई से 15 मई तक के लिए लॉक डाउन लगा दिया गया था जिसे कि एक बार फिर से 10 दिनों के लिए बढा दिया गया है।