ख़बरबिहारराज्य

दूध, मछली और अंडा के उत्पादन बढ़ने से बिहार में बढ़ा है स्वरोजगार : संजय झा

पटना : बिहार के लिए पोल्ट्री एंड एक्वा एक बहुत हीं महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। अगर इस क्षेत्र में सुधार हुआ तो निःसंदेह भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार आ जाएगा। हमारी स्वास्थ्य संबंधी चीजें अधिकांश इसी से जुड़ी हुई हैं।

दूध, मछली और अंडा के उत्पादन बढ़ने से बिहार में स्वरोजगार भी बढ़ा है। उक्त बातें गुरुवार को ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय पोल्ट्री एवं एक्वा एक्सपो के समापन के दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि पटना के इस तरह का पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो का राष्ट्रीय – अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन पहली बार देखने को मिला है।

इस कार्यक्रम में जिस तरह से किसानों, उद्यमियों और उत्पादकों ने अपनी भागीदारी दिखाई है, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की यह आयोजन देश के अन्य राज्यों में लगने वाले एक्सपो से भी बेहतर है। संजय झा ने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जो तीन कृषि रोड मैप तैयार किए हैं उससे कृषि के क्षेत्र में कई अहम बदलाव हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस इंडस्ट्री के विकास के लिए सरकार द्वारा नई कृषि निति बनाई गई है, राज्य में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑफ फिशरी की स्थापना की गई है।

संजय झा ने अंडा और मछली उत्पादन के आंकड़ों को सबके सामने रखते हुए कहा कि वर्ष 2016 – 2017 में जो अंडा का उत्पादन एक करोड़ एक लाख था अब वह 2020 – 2021 में तीन गुना बढ़कर तीन करोड़ एक लाख हो गया है। जबकि मछली का उत्पादन 2.88 लाख मैट्रिक टन से बढ़कर 7.62 लाख मैट्रिक टन हो गया है। उन्होंने किसानों और उत्पादकों को सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। साथ ही उन्होंने आयोजकों से इस तरह के लाभकारी आयोजन को बिहार के अन्य शहरों में भी करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जागरूक हो सकें। कार्यक्रम के आयोजक राकेश कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस एक्सपो के आयोजन में बिहारवासिओं का भरपूर सहयोग मिला।

उन्होंने कहा की राज्य और केंद्र की सरकार ऐसे हीं सहयोग करती रही तो जल्द ही पोल्ट्री और एक्वा क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा। राकेश कश्यप ने अगले वर्ष पुनः इस एक्सपो को भव्य तरीके से लगाने का वादा किया। समापन समारोह के दौरान कई प्रकार के ईनामों की घोषणा की गई और साथ हीं पोल्ट्री एंड एक्वा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।