गया में हुआ “द जावेद हबीब” सैलून का उद्घाटन, हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब ने किया उद्घाटन
गया : अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब ने सोमवार को गया के न्यू डाकबंगला रोड में अपनी लग्जरी सैलून “द जावेद हबीब” का शुभारंभ किया। सैलून का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब ने सैलून के स्थानीय संचालक और कर्मियों को अपनी शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह सैलून स्थानीय लोगों को फैशन तथा और अधिक मॉडर्न बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। लोगों में सौंदर्य के प्रति लगातार आकर्षण और बदलाव देखा जा रहा है तथा यह सैलून लोगों को सुगम तरीके से सजने . सँवरने में और भी आसानी प्रदान करेगा। जावेद हबीब सैलून में बालों का विश्वस्तरीय सौंदर्य एवं मेकअप की सारी सुविधाएँ दी जाती है। साथ ही साथ यहाँ साफ – सफाई एवं कोविद नियमों का पालन भी किया जाता है।
वहीं गया के फ्रैंनचाइज ओनर शाहबाज हसीब ने बताया कि इस लग्जरी सैलून में ग्राहकों को बाल, सौंदर्य, मेकअप, नाख़ून आदि जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जावेद हबीब ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है और हम सभी अपने बालों और त्वचा को लेकर चिंतित हैं। मानसून के दौरान अपने बालों की अत्यधिक देखभाल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गीले हो जाते हैं। बालों को गर्म पानी से धो कर लोग एक आम गलती कर बैठते हैं। गर्म पानी से सिर की त्वचा सूख जाती है, जिससे खुजली और रूसी होने लगती है। अपने बालों को ठंडे पानी से धोने से आपके बालों को और नुकसान होने से बचाया जा सकता है। अपने बालों को धोने से ठीक 10 मिनट पहले थोड़ा सा तेल लगाना सबसे अच्छा कंडीशनर है।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार हेयर स्पा के लिए जरूर जाएं। नियमित फेशियल आपको उचित पोषण के साथ अपने चेहरे को चमकदार बनाए रखने में मदद करेगा। गया के इस नए सैलून में आप सर्वोत्तम स्वच्छता, उपायों और अत्यधिक सुरक्षा की गारंटी के साथ इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह सभी जावेद हबीब सैलून में से एक लक्जरी प्रारूप का सैलून है जहाँ आपको सौंदर्य की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ तरीके से प्रदान की जाएगी। गौरतलब हो कि जावेद हबीब भारत में वेलनेस फैलाने वाले प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून में से एक है। कंपनी के पूरे भारत में 800 से अधिक सैलून हैं। कंपनी बिहार – झारखण्ड में पैशनेट पार्टनर्स को आमंत्रित कर रही है ताकि वो इस सैलून से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें ।