ख़बरपटनाबिहारराज्य

ज्ञान भवन में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ

पटना (11 जनवरी, 2025) : जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के नौवें संस्करण का शुभारंभ शनिवार को ज्ञान भवन में किया गया। इस मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की महापौर सीता साहू के द्वारा किया गया।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर सीता साहू ने कहा कि इस ट्रेड फेयर का शुभारंभ राज्य की आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मेगा इवेंट निःसंदेह व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा। वहीं कार्यक्रम संयोजक बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य चिद्रूप शाह एवं तपन घोष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है।

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया गया है। 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2025 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 8 देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, तुर्की और निश्चित रूप से भारत शामिल है।

 

 

 

 

 

भारत और विदेशों से करीब 25000 से अधिक अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा।

Leave a Reply