ख़बरपटनाबिहारराज्य

अमर शहीद जगतपति कुमार जी के स्मृति में एक व्याख्यान माला का होगा आयोजन

भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगाँठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर आगामी 25 जून 2022 को कायस्थ विभूति अमर शहीद जगतपति कुमार जी के स्मृति में एक व्याख्यान माला का आयोजन, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की पटना जिला इकाई द्वारा केंद्रीय कार्यालय, नागेश्वर कॉलोनी, पटना में किया जा रहा है।

इसके सफलता एवं व्याख्यानमाला में पटना जिला इकाई की महिलाओ की भागीदारी एवं किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा के लिये नन्दा कुमारी, संयोजक, बिहार प्रदेश महिला इकाई के अध्यक्षता में आराधना कुमारी के आवास पर श्रीकृष्णपुरी, पटना में बैठक की गई।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने की शपथ खाई।

बैठक में महान क्रांतिकारी अमर शहीद जगतपति कुमार के स्मृति में आयोजित व्याख्यान माला की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की पटना जिला टीम के साथ पूरे दम-खम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करने की बात कही ।

महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्य कायस्थ विभूतियों की स्मृति में व्याखनमाला के माध्यम से उन्हें याद करने एवं कायस्थों को एकजुट करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जी एवं प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन जी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा एकजुट होकर संगठन की प्रगति के लिए काम करने का आश्वासन दिया।

बैठक में उपस्थित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की संयोजिका नन्दा कुमारी, पुष्पमाला कुमारी, निशा पराशर, आरती वर्मा, संगीता प्रसाद, आराधना कुमारी, सालोंनी वर्मा, रचना कुमारी एवं वन्दना सिन्हा एवं अन्य ने पटना जिला में सघन सदस्यता अभियान चलाए जाने का पुरजोर समर्थन किया एवं पुष्पमाला कुमारी, निशा पराशर एवं सलोनी वर्मा ने सदस्यता रसीद प्राप्त कर सदस्यों को जोड़ने का काम प्रारम्भ किया।

अन्त में धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार अभिषेक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह-प्रभारी बिहार द्वारा किया गया।