प्रदीप पाण्डेय चिन्टू नेपाल में कर रहे है फ़िल्म”वन मैन आर्मी”की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मो की चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इन दिनों बन रही मेगाबजट की फ़िल्म”वन मैन आर्मी”की शूटिंग नेपाल के स्वीटजरलैंड कहे जाने वाले जगह मुस्तांग के रमणियों जगहों पर की जा रहे है ।
पशुपतिनाथ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता रंजीत सिंह व सोनू खत्री है।जबकि फ़िल्म के निर्देशन का बकडोर सोनू खत्री ही संभाल रहे है। बन रही इस फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू का अबतक की सबसे खतरनाक बाईक चेजिंग स्टंट देखने को मिलेगा ,जो आम फिल्मो से काफी भिन्न होंगी।यह फ़िल्म बॉलीवुड और साउथ फिल्मो के पैटर्न पर निर्माण की जा रही है। फ़िल्म प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के संग अभिनेत्री शिल्पा पोखरेल की जोड़ी बनाई गयी है।हालांकि अभिनेत्री शिल्पा चिन्टू के साथ पहले भी कई फिल्मो में एक साथ नज़र आ चुकी है।
वही निर्देशक सोनू खत्री फ़िल्म को लेकर कहते है कि”वन मैन आर्मी”पूरी तरह से एक्शन पैक्ड होगी, जिसमे दक्षिण के फिल्मो की तरह इसमें जीवंत एक्शन दिया जा रहा है जिसे देख दर्शको का रूह कांप सकते है। श्री श्रेठ इस फ़िल्म के एक्शन मास्टर है ,जो नेपाल के प्रसिद्ध एक्शन मास्टर के रूप में जाने जाते है। वही प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के साथ यह मेरी चौथी फ़िल्म है। बरहाल फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,शिल्पा पोखरेल, अमित श्रॉफ देव सिंह व अन्य है गायिका बेबी काजल इस फ़िल्म से भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री के रूप में इंट्री कर रही है।