ख़बरबिहारराज्य

न्यूनतम समय में क्षेत्रों से निकल जा रहा वर्षा का पानी

पटना। पटना नगर निगम द्वारा मॉनसून की तैयारियां अब रंग लाने लगी है पिछले दो दिनों में हुई भारी वर्षा के बाद अधिकांश जगहों से न्यूनतम समय में जल निकासी की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 जून सुबह 8 बजे से 30 जून सुबह 8 बजे तक पटना सदर में 140 एमएम, पटना सिटी 103.2 एमएम, कंकड़बाग 107.0 एमएम एवं सीएम आवास के पास 149.6 एमएम वर्षा हुई।

इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी काफ ी बारिश हुई है जिसके बाद भी शहर के मुख्य सड़क एवं जलजमाव ग्रसित इलाकों से न्यूनतम समय में वर्षा का जल निकासी किया गया है। जिन क्षेत्रों में भी जल निकासी में समस्या हो रही है वहां पंपिंग सेट के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या को दूर किया जा रहा है।

मॉनसून के दौरान नगर निगम के सभी पदाधिकारी कर्मचारी एक्टिव मोड पर हैं। 24 घंट उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है एवं तीन पालियों में कर्मियों की नियुक्ति कर उन्हें हर वक्त सचेत रहने का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम से सभी संपहाउसों पर विशेष नजर भी रखी जा रही है जिससे कहीं भी जल निकासी में समस्या आने पर उसे तत्काल दूर किया जा सके इसके साथ ही आम जनों को भी यह सुविधा दी गई है कि देर रात भी वह जल निकासी संबंधित शिकायत कर सकते हैं उनकी शिकायत पर रात्रि में ही समस्या का निष्पादन किया जाएगा।

नगर निगम की तरफ से शहरवासियों से अपील की गई है कि जल निकासी संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर 155304 पर संपर्क करें। 24 घंटे शिकायतें दर्ज की जाएंगी। निगम ने 75 वार्ड के लिए जून से सितंबर तक के लिए 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम भी गठित की है। जो जलजमाव वाले इलाके पर तुरंत पहुंचेगी और समस्या का निराकरण करेगी।

पटना नगर निगम क्षेत्र में 42 स्थायी एवं 21 अस्थायी संप हाउस काम कर रहे हैं। बिजली कटने पर डीजी सेट से इनका संचालन किए जाने की व्यवस्था की गई है। पटना जंक्शन गोलंबर, गर्दनीबाग, बिस्कोमान कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाकों के पास जलजमाव नहीं हुआ है एवं यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।