ख़बरझारखण्डरांचीराज्य

जगन्नाथ महोत्सव में मृणालिनी अखौरी ने दी प्रस्तुति

रांची झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित जगन्नाथ महोत्सव में मशहूर गायिका मृणालिनी अखौरी ने अपनी पूरी टीम के साथ गीत-गजलों की प्रस्तुति दी ।

इस मनमोहक प्रस्तुति को दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया और पसंद किया गया ।

वहीं इस कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख उपस्थित थे और कार्यक्रम के बाद उन्हीं के हाथों गायिका मृणालिनी अखौरी सहित उनकी पूरी टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।