ख़बरबिहारराज्य

बच्चों का टीकाकरण कागज पर होना खोल रहा है उपमुख्यमंत्री के कार्य प्रणाली का पोल — विजय कुमार सिन्हा

कागज पर ही चल रहा है राज्य का अनेक बिभाग,

पाँच पाँच बिभाग का दायित्व के कारण नहीं सँभल रहा है उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिभाग।

पटना,9 जून 2023

भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने यूनिसेफ औऱ डब्ल्यूएचओ द्वारा बिहार में कागज पर बच्चों का टीकाकरण संबधी खुलासा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में अनेक विभागों में कागज पर ही कार्य हो रहा है औऱ लोकधन की लूट की जा रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण के लिए तय स्थानों में 129 जगह पर बच्चों को टीकाकरण नहीं किया जाना और कागज पर टीकाकरण दिखाना गम्भीर विषय है।इससे राज्य का स्वास्थ्य विभाग का पूरा महकमा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। ये बिभाग में मिशन60 की बात करते हैं लेकिन टीकाकरण के कार्य में भी फर्जीबाड़ा किया जा रहा है। मीजल्स औऱ चिकेनपॉक्स जैसी संक्रामक बीमारियों को रोकने वाले इन टीकों का घपला करने के कारण बच्चों पर खतरा बढ़ गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नल जल योजना, जल जीवन हरियाली योजना, ड्रोन से शराब तलाशने की योजना, पुराने भवन को ढहाकर नये भवन बनाने की योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें लोकधन का लूट ही एकमात्र लक्ष्य है। अब पंचायती राज विभाग अपने हिस्से की नल जल योजना का स्थानांतरण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बिभाग को करने जा रही है। जब यही करना था तो यह योजना पंचायती राज विभाग को शुरू में क्यों दिया गया? यह राज्य में प्रशासनिक अराजकता का एक नमूना है। हद तो तब होती है जब कार्रवाई के नाम पर नीचे के कर्मचारी को बलि का बकरा बना दिया जाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि पाँच पाँच बिभाग रहने के कारण उप मुख्यमंत्री तेजस्वी किसी भी बिभाग का दायित्व अच्छे से नहीं संभाल पा रहे हैं। अपनी कार्य शैली में तो दिखाबा इस प्रकार करते हैं की इनका अपने विभागों पर पूरा नियंत्रण है लेकिन बास्तविकता यह है कि इनके बिभागों के सभी कार्य दिशा हीन एवम भरस्टाचार से ओतप्रोत हैं।मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होने के कारण भी ये अस्तव्यस्त हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार बड़ा प्रशासनिक फेर बदल कर रोज़ नया नया प्रयोग कर रही है। लेकिन पूर्व की असफलताओ के अनुभवों से सीख नहीं लेने के कारण हर बार बिफलता तय है। बिहार की जनता भगवान के भरोसे हो गई है।