ख़बरझारखण्डराज्यविविध

अवैध बिजली की चोरी कर इस्तेमाल करने वाले 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 91 हजार 600 का जुर्माना, एफआईआर दर्ज

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):-– बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने 23 अगस्त दिन गुरुवार को नगर ऊंटरी प्रखंड के अहिपुरवा गांव में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान विभाग ने कुल 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। बिजली चोरी में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने नगर ऊंटरी थाना में अवैध रूप से बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वही चोरी की बिजली इस्तेमाल करने वालों पर 91 हजार 600 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि नगर ऊंटरी प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के अहिपुरवा गांव में चलाए गए छापेमारी अभियान में कुल 10 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की गई है। साथ ही इन सभी के विरुद्ध अवैध रूप से बिजली चोरी करने पर जुर्माना भी लगाया गया है।

अवैध रूप से बिजली चोरी कर इस्तेमाल करने वालों में अहिपुरवा गांव निवासी श्वेता तिवारी पति राजेश तिवारी पर 12200 क्षतिपूर्ति, सत्येंद्र राम पिता रामाश्रय राम पर 9600 क्षतिपूर्ति, जबकि विभाग का पिछला बकाया राशि 10339 रुपए। बिरेंची राम पिता स्व परमेश्वर राम पर 7200 क्षतिपूर्ति। गिरजा राम पिता स्व परमेश्वर राम पर 7200 क्षतिपूर्ति। विजय पाण्डेय पिता स्व कपिल पाण्डेय पर 9600 क्षतिपूर्ति।

अजय कुमार त्रिपाठी पिता भुनेश्वर तिवारी पर 12200 क्षतिपूर्ति। जबकि विभाग का पिछला बकाया राशि 8430 रुपए है। बलराम तिवारी पिता स्व नागेश्वर तिवारी पर 9600 क्षतिपूर्ति। जबकि विभाग का पिछला बकाया राशि 16064 रुपए है। अनिंद्र तिवारी पिता स्व लक्ष्मी नारायण तिवारी पर 7200 क्षतिपूर्ति। अनिल तिवारी पिता बृजकिशोर तिवारी पर 7200 क्षतिपूर्ति। एवं सत्येंद्र नारायण शर्मा पिता स्व राजकुमार शर्मा पर 9600 क्षतिपूर्ति राशि लगाया गया है।

गुणवंत कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 एवं 138 के तहत कार्रवाई किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया है। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता अपने घर में बिना मीटर या बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग नहीं करें बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

छापेमारी दल में एजेंसी द्वारा नियुक्त मानव दिवस कर्मी प्रेम मेहता संतोष कुमार पासवान एवं राम प्रकाश उरांव का नाम शामिल है।