ख़बरराज्य

हिमाचल प्रदेश में मतदान व मतगणना के दिनों में काफी अंतर

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने जिस प्रकार मतदान की तिथि एवं मतगणना की तिथि में लगभग 26 दिनों का जो अंतर रखा है वह आम जनता के समझ से परे है।

चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि वह मतदान एवं मतगणना की तिथि में इतनी ज्यादा दिनों का अंतर क्यों रखा जाना है। क्या भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चुनाव आयोग ने चुनाव में गड़बड़ी कराने के लिए इतने भारी दिनों का अंतर रखा है।

चुनाव आयोग का यह निर्णय भारतीय लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है कि चुनाव तिथि एवं मतगणना की तिथि में इतनी लंबा फ ासला हो इतने लंबे दिनों तक राजनीतिक पार्टी के लोग ईवीएम की रखवाली करना आसान नहीं बल्कि नामुमकिन है और इसी की आड़ में भारतीय जनता पार्टी अपना खेल करना चाह रही है। इन नेताओं ने तमाम राजनीतिक दल के बड़े नेताओं से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक ले यह किसी राज विशेष की समस्या नहीं है।