ख़बरपटनाबिहारराज्य

टेकू वासवानी के दक्षिण कोरिया से पटना आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन

पटना , सामाजिक और सहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय सलाहकार टेकू वासवानी के दक्षिण कोरिया से पटना आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान ने किया । पटना के शास्त्री नगर में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका और सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने मौक़े पर कहा कि सामयिक परिवेश पटना से शुरु हो कर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है । विदेशों में भी कोई न कोई साहित्यिक या समाजिक कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं ।मुकेश महान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विदेशों में रह रहे टिकू वासवानी का बिहार आना और सामयिक परिवेश के कार्यक्रम में भाग लेना बिहार के लिए गौरव की बात है। इसके अतिरिक्त मनोज बच्चन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।

ममता मेहरोत्रा, मुकेश महान सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने टिकू वासवानी को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सम्मानित होने के बद श्री वासवानी ने कहा कि यह सम्मान पाना हमारे लिए गौरव की बात है ।
कार्यक्रम के अंत में कविता पाठ का आयोजन भी किया गया था, इसके तहत गणेश वंदना सहित स्वागत गायन और कई कवियों ने अपना कविता पाठ किया। कविता पाठ करने वाले कवियों में डा. सुधा सिन्हा सुधा पांडे, अरविंद अकेला, सरिता , मीना परिहार नूतन सिन्हा आदि प्रमुख थीं