नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन का सम्मान समारोह संपन्न
पटना, 21 फरवरी सामाजिक संगठन नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन का सम्मान समारोह संपन्न हो गया, जहां अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।
नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अरूण कुमार सिन्हा जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी मधु मंजरी, पत्रकार संघ के सचिव रंजीत कुमार, डा. शंकर प्रसाद, सतीश राजू, राजीव रंजन, विकास जी ,राणा सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिन्हें मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. किशोर सिन्हा ने किया जबकि संचालन मंटू कुमार मस्ताना ने किया।
नन्ही परी सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन की एमडी रेणु कुमारी ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से चिकित्सक, समाजसेवी, पुलिस पदाधिकारी और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में डा. अंबुज, छोटु सिंह, दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद, डा. गीता जैन, यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, रीना मेहता ब्रहमाजी, अपर्णा कुमारी, रवि रौशन, पत्रकार नवनीत, मंजर सुलेमान, अनुप नारायाण, समेत कई अन्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से बच्चों को शिक्षा, महिलाओं को सिलाई, बुनाई, कढ़ाई की शिक्षा दी जाती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस अवसर पर नंद किशोर सिन्हा, सुनीता दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उपसंपादक प्रेम कुमार ने किया।