ग्लोबल कायस्थ कॉन्फेंस बप्पी लाहिड़ी को देगा भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, 23 फरवरी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी की स्मति में संगीतमय संध्या का आयोजन कर रहा है, जिसमें कलाकार उन्हें गायन, वादन और संस्मरण के जरिये भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार और राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्रुति सिन्हा ने बताया कि बप्पी लाहिड़ी की स्मृति में 23 फरवरी को संध्या आठ बजे वर्चुअल संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में बप्पी लाहिड़ी से जुड़े संस्मरण को सुप्रसिद्ध कवि आलोक अविरल और फिल्म निर्माता-अभिनेता दीप श्रेष्ठ साझा करेंगे। संगीतमय वर्चअुल कार्यक्रम को सोमिका श्रीवास्तव और रश्मि सिन्हा संयुक्त रूप से होस्ट करेंगी। कार्यक्रम में मृणालिनी अखौरी, शालिनी बैरागी, हवाइयियन गिटार वादक सुबोध नंदन सिन्हा, स्पैनिश गिटारिस्ट प्रवीण बादल, हैप्पी श्रीवास्तव, कुमार संभव और दिवाकर कुमार वर्मा प्रस्तुति देंगे। धन्यवाद ज्ञापन जीकेसी के वरिष्ठ ग्लोबल उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव देंगे।
संगीत प्रेमियों के दिल में खास पहचान बनायी बप्पी लाहिड़ी ने : राजीव रंजन प्रसाद
जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारतीय सिनेमा जगत में अपनी मधुर धुनों से करीब चार दशक तक श्रोताओं को मदहोश करने वाले हरदिल अजीज बप्पी लाहिड़ी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गीत हमेशा फिजां के कण-कण में गूंजते रहेंगे। बप्पी लाहिड़ी को भारतीय सिनेमा जगत में महान संगीतकारों में शुमार किया जाता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीतों को संगीतबद्ध कर लोगों का दिल जीता। बप्पी दा द्भुत संगीतकार एवं गायक थे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया।
भारतीय सिनेमा जगत में महान संगीतकारों में शुमार किये जाते हैं बप्पी लाहिड़ी : रागिनी रंजन
जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने बताया कि बप्पी लाहिड़ी के संगीतबद्ध गीतों ने श्रोताओं के दिलों पर अमिट पहचान बनायी है। उन्होंने भारतीय सिनेमा के संगीत जगत को नया आयाम दिया। संगीत के के क्षेत्र में उनके योगदान को कोई भूला नहीं सकता। आज भी वह अपने संगीतबद्ध गीतों के जरिये लोगों के दिल पर राज करते हैं।