राज्यविविध

जालानशॉप में होली सह लगन मेला शुरु

पटना। मंहगाई के दौरान जालानशॉप ने धमाकेदार ऑफर देकर होली सह लगन मेला की शुरुआत की है। ऐसे में जालानशॉप के कंकड़बाग तथा जगदेव पथ स्थित शो रुम में सम्मानित ग्राहकों को राहत देने के लिए नयी राह निकाली है। कपड़ों की नयी रेंज होली,लगन व ईद के लिए पेश कर दी है। कपड़ों के अलावा इन शो रुमों में किराना का सामान, एफएमसीजी उत्पाद तथा मेवा पर भी छूट दी जा रही है। शो रुम के निदेशक विष्णु जालान ने कहा कि 1250 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है। इसी तरह दस हजार रुपये की खरीदारी पर थाली सेट, 20 हजार रुपये की खरीदारी पर तीन पीस कैशरोल, 30 हजार पर स्टील ड्रम तथा 50 हजार की खरीदारी पर ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। इस मौके पर रुपा जालान ने कहा कि सबसे सस्ता सबसे अच्छा के सिद्घांत पर जालानशॉप शुरु से चलता रहा है। 14 वर्षो में जालानशॉप से 14 लाख ग्राहक जुड़े है। एक ही छत के नीचे तमाम घरेलू चीजें मुहैया कराना हमारा मकसद है। एमआरपी से कम कीमत लगने से पैसों की बचत होती है साथ ही ग्राहकों को प्रफुल्लित करने व उत्पाद बढ़ाने के लिए यहां उपहार भी दिये जा रहे है।