इली संग परिणय सूत्र में बंधे भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत, 2012 में हुई थी पहली मुलाकात
इंडियन हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ओलिंपिक की तैयारियों के बीच अपनी मंगेतर मलयेशिया की इली सिद्दीकी के साथ बुधवार को विवाह के बंधन में बंध गए। पंजाब के जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर स्थित गुरुद्वारा में उन्होंने फेरे लिए। उनकी पत्नी इली का नाम बदलकर नवप्रीत कौर रखा गया है।
मनप्रीत इली से 2012 में मलयेशिया में सुल्तान ऑफ जौहर कप के दौरान मिले थे, जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे। इसी दौरान मनप्रीत और इली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। इली की मां मलयेशिया की सेना के लिए हॉकी खेला करती थी। इस वजह से इली और मनप्रीत में गहरी दोस्ती हो गई थी। वह आठ साल से एक दूसरे को जानते हैं।
जालंधर के मीठापुर के रहने वाले मनप्रीत और इली का विवाह जीटीबी नगर गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर परिजन और करीबी रिश्तेदार ही इसमें शामिल हो सके।