ओडिसी इलेक्ट्रिक ने पटना में सबसे किफायती हाई-स्पीड स्कूटर स्नैप लॉन्च किया
पटना : ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने पटना में स्कूटर का अत्याधुनिक मॉडल स्नैप हाई-स्पीड स्कूटर लॉन्च किया है। ओडिसी इलेक्ट्रिक के इस प्रोडक्ट ने हाई स्पीड स्कूटर का पॉकेट में फिट राइड में हिट वर्जन पेश किया है और यह भारत के इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में जबर्दस्त बदलाव लेकर आ रहा है। स्नैप हाई-स्पीड स्कूटर की कीमत 79,999 रूपये (एक्स-शोरूम) है। ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, ओडिसी स्नैप की पेशकश शहरों में स्थायी परिवहन लाने के लिए हमारे लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अपने दमदार प्रदर्शन एवं सोचे-समझे डिजाइन के साथ स्नैप सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह यात्रियों को किफायती दाम पर उनकी रोजाना की जिन्दगी जीने का एक ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल तरीका देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। इसी तरह, पटना में बढ़ रही शहरी आबादी इसे डीलरशिप के विस्तार के लिये आदर्श बनाती है, ताकि शहरी यातायात के स्थायी समाधानों की बढ़ती मांग पूरी हो सके। ओडिसी इलेक्ट्रिक का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो सबसे बड़े में से एक है, जिसमें 7 मॉडल आते हैं। इनमें 2 लो-स्पीड स्कूटर, 2 हाई-स्पीड स्कूटर, बी2बी सेगमेंट के लिये एक डिलीवरी स्कूटर, एक ईवी स्पोर्ट बाइक और डेली यूजर्स के लिये एक कम्युटर बाइक शामिल हैं। 2000 वाट के पीक मोटर आउटपुट और 60 किलोमीटर/ घंटा की टॉप स्पीड के साथ स्नैप बेजोड़ प्रदर्शन देता है। एक बार चार्ज होने पर स्नैप 105 किलोमीटर तक चल सकता है और इसे चार्ज करने में 4 घंटे से भी कम लगते हैं। यह शहरी परिवहन के लिये आसान और भरोसेमंद है। इसकी अभिनव खूबियों में वाटरप्रूफ आईपी67 रेटेड मोटर, मजबूत भारतीय चेसिस और एआईएस 156 सर्टिफाइड स्मार्ट बैटरी (एलएफपी) शामिल हैं। यह बैटरी फायरप्रूफ, लंबे समय तक चलने वाली और रख-रखाव में आसान है। इसके अलावा, स्नैप में बैटरी लेवल की सटीक निगरानी के लिये सीएएन-इनैबल्ड डिस्प्ले और डिस्टेन्स-टू-एम्प्टी कंप्यूटेशन भी है। इसका क्रूज कंट्रोल सुविधा को बढ़ाता है।